
अमेठी के किसानों के लिए राहत भरी खबर है। जिले को 3166.8 मीट्रिक टन इफको यूरिया की रैक प्राप्त हुई है, जिसमें 70,412 बोरियां शामिल हैं।जिला कृषि अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि यूरिया का वितरण चार इफको केंद्रों, 15 आईएफएफडीसी सेंटरों, 11 एग्री जंक्शन और सभी समितियों व संघों के जरिए किया जाएगा। इसके अलावा 610 मीट्रिक टन यूरिया रिज़र्व में रखा जाएगा, जिसे आवश्यकता पड़ने पर समितियों को उपलब्ध कराया जाएगा।वर्तमान में जिले में 5080 मीट्रिक टन यूरिया, 3261 मीट्रिक टन डीएपी, 2365 मीट्रिक टन एनपीके और 1298 मीट्रिक टन सिंगल सुपर फास्फेट उपलब्ध है। किसान अपनी खतौनी लेकर नजदीकी समिति से खाद प्राप्त कर सकते हैं।अधिकारी ने सभी बिक्री केंद्रों को निर्देश दिए हैं कि उर्वरक बिक्री रजिस्टर में किसान का मोबाइल नंबर और खतौनी नंबर दर्ज करना अनिवार्य होगा। अन्य जिलों के किसानों को खाद नहीं दी जाएगी। नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। किसानों से अपील की गई है कि वे बिना चिंता के अपनी ज़रूरत के अनुसार खाद ले सकते हैं।