लखनऊ। पत्रकार समाज का आईना होते हैं और यही आईना जब संगठित होकर जनहित की दिशा में काम करता है तो समाज में नई ऊर्जा का संचार होता है। इसी भावना के साथ करीब पाँच माह पहले निगोहां क्षेत्र में ‘निगोहां प्रेस क्लब’ का गठन किया गया था।अल्प अवधि में ही यह मंच क्षेत्र के पत्रकारों की आवाज़, समस्याओं और जनहित से जुड़े मुद्दों को उठाने का सशक्त माध्यम बनकर उभरा है।
निगोहां प्रेस क्लब की लगातार हो रही बैठकों, संवाद और सक्रियता ने संगठन के कारवां को नई दिशा दी है। अब यह क्लब केवल एक नाम नहीं बल्कि जनहित पत्रकारिता का सशक्त आंदोलन बनता जा रहा है।
शनिवार को आयोजित क्लब की पाँचवीं मासिक बैठक में मोहनलालगंज क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार एवं एकता वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश सिंह भंडारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
उन्होंने कहा “पत्रकारिता केवल खबर भेजने तक सीमित नहीं, बल्कि समाज के भीतर छिपे, दबे सच को निडरता से सामने लाने का नाम है। पत्रकार को किसी जाति, पंथ या प्रभाव से ऊपर उठकर काम करना होगा, तभी उसकी लेखनी असर डालेगी।” भंडारी ने युवा पत्रकारों से अपील की कि वे संगठित रहकर तकनीकी युग में भी सशक्त लेखनी और निष्पक्ष दृष्टिकोण को बनाए रखें।
वरिष्ठ पत्रकार योगेंद्र तिवारी और दिलीप मिश्रा ने कहा कि अगर पत्रकार सिर्फ मोबाइल कैमरे तक सिमट गए तो पत्रकारिता का मूल उद्देश्य खत्म हो जाएगा। “पत्रकार समाज का मार्गदर्शक है,उसकी कलम में परिवर्तन लाने की ताकत होती है,” उन्होंने कहा। बैठक में क्लब पदाधिकारियों ने दो टूक कहा कि प्रेस क्लब की बैठकें केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि हर माह जनहित की दिशा तय करने, रणनीति बनाने और ठोस कार्ययोजना तैयार करने का मंच हैं।उन्होंने कहा कि सदस्यता सिर्फ नाम तक सीमित नहीं रहनी चाहिए — संगठन की असली ताकत उसके सदस्यों की सक्रियता, समय और उपस्थिति में निहित है। क्लब अध्यक्ष विमल सिंह ने कहा “हमारा उद्देश्य पत्रकारों की एकजुटता और जनहित के मुद्दों को निडरता से सामने लाना है। आपका समय और आपकी भागीदारी ही संगठन की सबसे बड़ी शक्ति है।” बैठक में संरक्षक मुकेश द्विवेदी, अध्यक्ष विमल सिंह, मान्यता प्राप्त पत्रकार योगेंद्र तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार जय शुक्ला, दिलीप मिश्रा, सुनील त्रिवेदी, रमाकांत मिश्रा, अनुराग तिवारी, प्रशांत त्रिवेदी, राघवेंद्र सिंह, सौरभ सिंह, मुकेश मिश्रा, उमेश गुप्ता, प्रमोद सोनी, सुनील पटेल, जय सिंह, आशीष पांडे, राजेश सिंह भंडारी, हिमांशु सिंह, अरुण सिंह, मोईन खान, आरिफ खान, प्रमोद राही, चांद मोहम्मद, सुनील गुप्ता, फईम खान, सुजीत गुप्ता, आरिफ मंसूरी, अशोक मिश्रा, सनी पाण्डेय समेत 50 से अधिक पत्रकार साथी उपस्थित रहे।
बैठक के अंत में संगठन की आगामी कार्ययोजना और जनहित से जुड़े विशेष अभियानों पर चर्चा की गई।
