लखनऊ।राजधानी के पीजीआई क्षेत्र की उस बदनाम सड़क चरण भट्ठा रोड के धब्बे अब सिर्फ गड्ढों तक सीमित नहीं रह गए वह अब जनता के सब्र का भी परीक्षण बन चुके हैं।करीब छः सौ मीटर की यह सड़क बीते कई वर्षों से पूरी तरह टूटी पड़ी है। रविवार को इस रोड पर बसे कई कॉलोनियों के लोग एकजुट हुए और अनोखा प्रदर्शन किया गड्ढों में भरे गंदे पानी में बैठकर नगर निगम व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की। और स्पष्ट चेतावनी दे दी सड़क नहीं तो वोट नहीं यहाँ रहने से शरीर टूट गया कॉलोनी निवासी वीरेंद्र सिंह पाल बोले दो साल पहले जब यहाँ बसने आए थे तो बिल्कुल ठीक थे, लेकिन रोज इसी रोड से निकलते निकलते कमर में दर्द स्थायी हो गया। डॉक्टर ने कहा कि अब यह दर्द परमानेंट रहेगा। रोड के बन न पाने से कार-मोटरसाइकिल सब खराब हो रहे हैं। टैक्स सब देते हैं, फिर भी सड़क नहीं बन रही अब तो लगता है मकान बेचकर निकल जाऊँ।
महिलाएँ भी आईं आगे बच्चों की सुरक्षा पर सवाल…….
कॉलोनी निवासी महिला रतिनेब ने बताया कि मेरे छोटे-छोटे बच्चे स्कूल जाते हैं। कई बार गड्ढों में भरे पानी में गिर जाते हैं। वापस घर कपड़े बदलवाओ, फिर स्कूल लेकर जाओ। खुद भी कई बार गिरकर चोट खा चुकी हूँ। आखिर जनता कब तक सहती रहे?
कॉलोनी अध्यक्षों की चेतावनी सामूहिक आंदोलन होगा…..
इस प्रदर्शन में मधुवन विहार कॉलोनी के अध्यक्ष सुरेंद्र, रॉयल सिटी कॉलोनी के राजा यादव, संगम नगर के के.के. दुबे, त्रिवेणी नगर के आर.के. यादव, एम.पी. मिश्रा समेत बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।सभी का एक ही स्वर अगर कुछ ही दिनों में इस सड़क का निर्माण शुरू नहीं हुआ, तो कॉलोनी वासियों की बड़ी बैठक होगी, और उसके बाद बड़े स्तर पर आंदोलन शुरू किया जाएगा।चरण भट्ठा रोड पर बसे हजारों लोग रोज़ाना इसी दर्द को जी रहे हैं। सवाल साफ है कि लखनऊ की पॉश समझी जाने वाली पीजीआई साइड में भी सड़क की यह हालत… प्रशासन कब कुंभकर्णी नींद से जागेगा ।।
