
अमेठी जिले के मुंशीगंज थाना क्षेत्र के उसरापुर गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ। सुबह करीब 5 बजे घर की कच्ची दीवार गिरने से 13 वर्षीय दीपिका की मौत हो गई। दीपिका मनोज कुमार की बेटी थी और घर पर सो रही थी, तभी अचानक दीवार ढह गई।परिजन तुरंत उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना से परिवार और गांव में शोक का माहौल है।परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस को शपथ पत्र देकर शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की है।मुंशीगंज थाना प्रभारी शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि किशोरी की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हुई। मामले की विधिक कार्रवाई गौरीगंज पुलिस द्वारा की जा रही है।