जिले के प्रतिष्ठित, शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी,नैक द्वारा प्रत्यायित ग्रेड- बी बैसवारा महाविद्यालय में शनिवार को प्राचार्य प्रोफेसर निरंजन राय के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार के स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत महाविद्यालय के एम.ए. के छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किए गए ।
कार्यक्रम के मुख्य समागत , तहसीलदार लालगंज, शिवम राठौर ने अपने छात्र जीवन को याद करते हुए कहा कि तकनीकी डिवाइसेज हम लोगों को उपलब्ध नहीं थी। आगे उन्होंने कहा कि हमें तकनीक का सदैव सकारात्मक उपयोग अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में करना चाहिए। विशिष्ट समागत कोतवाल लालगंज, प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि तकनीकी का प्रयोग अपने अध्ययन में अधिक से अधिक करने चाहिए।
प्राचार्य, प्रोफेसर निरंजन राय ने छात्र-छात्राओं से तकनीकी के सकारात्मक सदुपयोग के लिए प्रेरित किया एवं नकारात्मकता दूर रहने की सलाह भी दी। महाविद्यालय के प्रबंधक श्री लाल देवेंद्र बहादुर सिंह ने छात्र छात्राओं को बधाई देते हैं कहा कि तकनीकी का प्रयोग अपने ज्ञानवर्धन में करें और शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य अच्छे नागरिक बनाना है ।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ संजीव कुमार मिश्र, सहायक आचार्य राजनीति विज्ञान द्वारा किया गया एवं औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन सहायक आचार्य समाजशास्त्र ,डॉ रमेश चंद्र यादव ने किया ।इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने पर बढ चढ़कर सहयोगिता की ।
Like this:
Like Loading...