
अमेठी पुलिस ने अपराध पर नियंत्रण के लिए बड़ी पहल शुरू की है। एसपी अपर्णा रजत कौशिक के निर्देश पर जिले के 17 थानों में दर्ज चोरी, लूट, छिनैती, नकबजनी, वाहन चोरी और पशु चोरी जैसे मामलों के 899 अभियुक्तों का सत्यापन किया जाएगा।सत्यापन के दौरान अभियुक्तों का नाम, स्थायी व वर्तमान पता, व्यवसाय, हुलिया, आधार नंबर और आय का स्रोत दर्ज होगा। साथ ही जमानतदारों, रिश्तेदारों, मददगारों, शरणदाताओं और जेल में साथ रहे अभियुक्तों की जानकारी भी रिकॉर्ड में शामिल की जाएगी।थानों के हिसाब से सबसे ज्यादा अभियुक्त अमेठी थाने में 191, जगदीशपुर में 119 और गौरीगंज कोतवाली में 90 दर्ज हैं। इनके अलावा संग्रामपुर में 77, मुसाफिरखाना में 60, फुरसतगंज में 59, मोहनगंज व जायस में 47-47, मुंशीगंज में 44, कमरौली में 38, जामो में 37, पीपरपुर में 23, इन्हौना में 20, शिवरतनगंज में 16, रामगंज में 14, बाजार शुकुल में 12 और भाले सुल्तान शहीद स्मारक में 5 अभियुक्त दर्ज हैं।दूसरे जिलों के अभियुक्तों का सत्यापन करने के लिए विशेष टीमें बनाई गई हैं, जो स्थानीय पुलिस के सहयोग से काम करेंगी।एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने कहा— “इस कार्रवाई से अपराधों पर नियंत्रण आसान होगा और अपराधों का खुलासा भी तेजी से किया जा सकेगा।”