
अमेठी डिपो से सुल्तानपुर तक सीधी बस सेवा शुरू हो गई है। रोडवेज प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है। अब तक यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने के लिए कई बार बस बदलनी पड़ती थी, जिससे समय और पैसे दोनों की बर्बादी होती थी।नई बस सेवा रोज़ाना सुबह 8 बजे अमेठी डिपो से रवाना होगी। यह गौरीगंज, जामों, जगदीशपुर, रानीगंज, हलियापुर मोड़, थौरी, सैनी और पारा होकर सुल्तानपुर पहुंचेगी। पारा बाज़ार में यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष स्टॉपेज भी रखा गया है।वापसी में भी बस इसी मार्ग से गुज़रेगी। इस सेवा से छात्रों, कर्मचारियों और व्यापारियों को बड़ा लाभ मिलेगा। एआरएम काशी प्रसाद ने बताया कि इसी सप्ताह से बस का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि इस मार्ग पर यात्रियों की संख्या अधिक रही तो आगे बसों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।