
छह कॉलेज की छात्राओं ने दिखाया दमखम, संत फ्रांसिस बनी विजेता, संत जूडस उपविजेता

लखनऊ। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर निगोहां कस्बे के संत फ्रांसिस इंटर कॉलेज में गर्ल्स खो-खो प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विकासखंड मोहनलालगंज के छह कॉलेजों की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और खेल के प्रति अपना जुनून व प्रतिभा प्रदर्शित की।कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय गीत और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर माहौल देशभक्ति से सराबोर कर दिया।

प्रतियोगिता में कुल पाँच मुकाबले खेले गए। पहला मैच पीएस गौरा और कैपिटल वर्ल्ड स्कूल की छात्राओं के बीच हुआ, जबकि अंतिम और रोमांचक फाइनल मुकाबला संत फ्रांसिस इंटर कॉलेज बनाम संत जूडस स्कूल के बीच खेला गया। शानदार प्रदर्शन करते हुए संत फ्रांसिस इंटर कॉलेज की टीम ने विजेता का खिताब अपने नाम किया, वहीं संत जूडस स्कूल की टीम उपविजेता रही।कॉलेज के प्रधानाचार्य विजय कुमार क्रिस्ता ने बताया कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर आयोजित राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें नगराम मोड़ स्थित सोमवंशी इंटरनेशनल एकेडमी, मोहनलालगंज का संत जूडस स्कूल, गौरा पीएस स्कूल, निगोहां का मॉर्डन पब्लिक स्कूल, मीरकनगर का कैपिटल वर्ल्ड स्कूल और संत फ्रांसिस इंटर कॉलेज की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

विजेता व उपविजेता टीमों को शिल्ड, ट्रॉफी और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर पूर्व खेल शिक्षक आलोक, मुख्य अध्यापिका सोशन, शिक्षिका स्वेता, रागिनी, शिखा, इज्मी, अविला, शिक्षक ललित, दुर्गाकान्त, संजीव, संतोष, आनंद समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ व अभिभावक मौजूद रहे।
