संवाददाता – टी के शक्ला
लालगंज रायबरेली। बहन का इलाज कराने गये युवक की बाईक चोरी हो गई। मायूस युवक को व्यापार मंडल ने ढांढस बधातें हुए उसे नई बाईक दिलाने का संकल्प लिया है। ज्ञात हो कि खीरों थाना क्षेत्र के बाबा खेड़ा गांव निवासी पवन कुमार बीती 30 जुलाई को अपनी बहन का इलाज कराने के लिये लालगंज आया था। इसी बीच अस्पताल मोड़ के निकट से चोरो ने उसकी बाईक को पार कर दिया था। जिसके बाद से बदहवास होकर बाईक को खोजता रहा लेकिन उसका कुछ पता नही चल सका। पीड़ित ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को भी दी थी। मामले की जानकारी जैसे ही व्यापार मंडल अध्यक्ष राहुल भदौरिया व संगठन महामंत्री कमलेश त्रिपाठी को हुई तो उन्होने पीड़ित पवन को ढांढस बधाते हुए उसे नई बाईक दिलाने का संकल्प लिया। जिसके लिये पीड़ित को नई बाईक लेने के लिये डाउन पेंमेंट के तौर पर व्यापार मंडल की ओर से उसे 15 हजार रूपये प्रदान किये गये। व्यापार मंडल के इस सहयोग की सभी ने भूरि-भूरि प्रंशंसा की है। इस मौके पर विपिन वर्मा, डा. सलीम, ओमी तिवारी, राहुल गुप्ता, अभिषेक सोनी आदि मौजूद रहे।
