अमेठी। जिला कृषि अधिकारी डॉ राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान में मोंथा चक्रवात के कारण वे मौसम बारिश की वजह से जनपद में खरीफ की मुख्य फसल धान में अधिकाधिक किसानों की फसल का नुकसान हुआ है। जिसके क्रम में ऐसे किसान भाई जिनके द्वारा फसल बीमा योजनान्तर्गत अपनी फसलों का बीमा कराया गया है, वे किसान भाई तत्काल टोल फ्री नम्बर 14447 पर अपनी शिकायत दर्ज करायें। कृषक भाई को व्यक्तिगत क्षतिपूर्ति हेतु 72 घण्टे के अन्दर सूचना देना अनिवार्य होता है, जिससे कि आपकी नुकसान हुयी फसलों का सर्वे कर क्षतिपूर्ति के भुगतान में अग्रेत्तर कार्यवाही की जा सके। अतः प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत आच्छादित कृषकों से अपील है कि आप टोल फ्री नम्बर 14447 पर अपनी शिकायत दर्ज करायें। शिकायत दर्ज कराते समय आप अपनें किसान क्रेडिट कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर एवं आधार कार्ड नम्बर दर्ज करायें, जिससे कि आपको योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने बताया कि यदि किसान भाइयों को सूचना देने में कोई कठिनाई उत्पन्न होती है तो तहसील वार जारी नंबरों गौरीगंज हेतु मो0 नं0- 9807112961, अमेठी के लिए मो0नं0- 7376791158, तिलोई के लिए मो0नं0- 9554642961 तथा मुसाफिरखाना के लिए मो0नं0- 7390015600 पर बात कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं
