 
                लखनऊ।मोहनलालगंज कस्बे में तहसील परिसर के पीछे ईवीएम वेयरहाउस के सामने बीते तीन दिनों से झुका हुआ बिजली का पोल लोगों के लिए खतरा बन चुका है। यह पोल न सिर्फ झुक गया है बल्कि उसके बिजली के तार भी ज़मीन पर गिर चुके हैं, जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है।स्थानीय लोगों ने बताया कि इस झुके पोल की सूचना कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों को दी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। विभाग की लापरवाही के कारण कस्बे के लोगों में गहरा आक्रोश देखने को मिल रहा है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि “अगर समय रहते पोल नहीं बदला गया या मरम्मत नहीं की गई, तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।लोगों ने यह भी कहा कि रोज़ाना सैकड़ों लोगों का आना-जाना इस रास्ते से होता है, वहीं ईवीएम वेयरहाउस जैसे संवेदनशील स्थान के पास यह स्थिति किसी भी समय खतरा बढ़ा सकती है।जब इस संबंध में विद्युत विभाग के एसडीओ आशुतोष से बात की गई तो उन्होंने बताया कि “मामले की जानकारी प्राप्त हुई है। संबंधित टीम को मौके पर भेजा जा रहा है और जल्द ही समस्या का निवारण कर दिया जाएगा।”फिलहाल, क्षेत्रवासी इस इंतज़ार में हैं कि विभाग समय रहते कार्रवाई करे ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके। लोगों का सवाल है कि क्या विद्युत विभाग किसी हादसे का इंतज़ार कर रहा है।।।

 
             
         
         
        