 
                निगोहां।लखनऊ,वार्षिक कार्तिक पूर्णिमा मेले के अवसर पर निगोहां थाना क्षेत्र के अहिनवार गांव में होने वाले पारंपरिक मेले की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने संयुक्त रूप से मेले के स्थल का निरीक्षण किया।इस दौरान एसीपी मोहनलालगंज श्री विकास कुमार पांडेय, एसडीएम मोहनलालगंज, तहसीलदार मोहनलालगंज, बीडीओ मोहनलालगंज, तथा थाना प्रभारी निगोहां सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने भीड़ नियंत्रण, यातायात व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, और सुरक्षा इंतज़ाम से जुड़े बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की। संबंधित विभागों को समय रहते सभी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए, ताकि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।अधिकारियों ने यह भी निर्देश दिया कि मेला स्थल पर बैरिकेडिंग, पर्याप्त रोशनी, और चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था की जाए। साथ ही, सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए।निगोहां पुलिस द्वारा बताया गया कि मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष टीमों का गठन किया गया है। सीसीटीवी कैमरे, पेट्रोलिंग दल और पुलिस प्वाइंट्स के माध्यम से पूरे क्षेत्र पर सतर्क निगरानी रखी जाएगी।एसीपी विकास कुमार पांडेय ने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा हमारी प्राथमिकता है। सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें ताकि यह धार्मिक आयोजन शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हो।स्थानीय लोगों में मेले को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों से लोगों ने संतोष व्यक्त किया है।

 
             
         
         
        