 
                पीड़ित ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार, मुकदमा दर्ज….मोहनलालगंज। लखनऊ, मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के रानीखेड़ा गांव निवासी एक बुजुर्ग पर दबंग द्वारा हमला कर जान से मारने की धमकी दी वही पीड़ित ने कोतवाली मोहनलालगंज में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के रानीखेड़ा निवासी महेश प्रसाद पुत्र राम अवतार ने बताया कि बीते 27 अक्टूबर की देर शाम अपना काम निपटाकर घर लौट रहा था। इसी दौरान गांव के छोटेलाल के पुत्र ने उसे रोककर गाली-गलौज शुरू कर दी और अचानक हमला कर दिया।पीड़ित के अनुसार, आरोपी ने पहले उसे पीटा और फिर सड़क पर पटक दिया। जब वह गिर गया तो उस पर लात-घूंसों की बरसात कर दी। किसी तरह जान बचाकर भागने लगे तो दबंग ने उसे दौड़ा लिया और चप्पलों से पीटते हुए जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि तुझे और तेरे बेटे प्रांशु को गोली से मार दूंगा।पीड़ित बुजुर्ग महेश प्रसाद ने बताया कि वह घटना के बाद से काफी डरा और सहमा हुआ है। उसने मोहनलालगंज कोतवाली में लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।इस संबंध में थाना प्रभारी दिलेश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 
             
         
         
        