 
                — अमेठी, से प्रियांशु त्रिवेदी की रिपोर्ट अमेठी।
बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ ने अमेठी जनपद में तबाही मचा दी है। विधानसभा तिलोई क्षेत्र के सिंहपुर, चिलौली, फूला, राजाफत्तेपुर, इन्हौना समेत आसपास के इलाकों में बुधवार से लगातार हो रही बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है। खेतों में कटाई के लिए तैयार धान की फसलें पानी में गिरकर सड़ने लगी हैं, जिससे किसानों के चेहरे पर मायूसी और आंखों में आंसू झलकने लगे हैं।मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए भी भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी दी है। धान, आलू, सरसों और मटर जैसी फसलें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। किसानों का कहना है कि पूरे साल की मेहनत अब पानी में बह गई।सिंहपुर और चिलौली क्षेत्र के किसान बारिश रुकने का इंतजार कर रहे हैं ताकि किसी तरह बची हुई फसल को काटकर सुरक्षित रखा जा सके। प्रशासन ने अपील की है कि कटाई की गई फसलों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर रखें और खेतों में जाने से बचें।बरसात ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है — कई खेतों में धान की बालियां पूरी तरह कीचड़ में दब गई हैं।

 
             
         
         
        