 
                सरदार पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता के लिए दौड़ा जनसैलाब…..गोसाईगंज।लखनऊ,राष्ट्रीय एकता के प्रतीक सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर गोसाईगंज में आयोजित रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम में भारी उत्साह देखने को मिला। लगातार हो रही बारिश के बावजूद सुबह से ही क्षेत्र के लोगों में गजब का जोश देखने को मिला। जैसे ही बारिश थमी, सैकड़ों की संख्या में बच्चे, युवा, महिलाएं, बुजुर्ग और जनप्रतिनिधि एकता की दौड़ में शामिल हो गए।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरदार पटेल जी के आदर्श आज भी देश की एकता और अखंडता के प्रतीक हैं। हमें उनके बताए रास्ते पर चलते हुए समाज में भाईचारा और एकता बनाए रखनी चाहिए।इस अवसर पर प्रदेश मंत्री शिवभूषण सिंह, प्रदेश मंत्री शंकरलाल लोधी, जिला अध्यक्ष विजय मौर्य, मोहनलालगंज के विधायक अमरेश कुमार रावत, बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला, नगर पंचायत अध्यक्ष निखिल मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव, विधानसभा संयोजक शंभूनाथ पांडे, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष चंद्रा रावत, प्रधान संघ अध्यक्ष जितेंद्र कुमार रावत (जीतू), जिला पंचायत सदस्य अमरेंद्र भारद्वाज, जिला महामंत्री युवा मोर्चा सुमित सिंह, नागेश्वर द्विवेदी, डीडी त्रिपाठी और हंसराज रावत समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन ब्लॉक प्रमुख संघ जिला अध्यक्ष विनय वर्मा डिंपल द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि यह दौड़ सरदार पटेल के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने और युवाओं में एकता का संदेश देने के उद्देश्य से आयोजित की गई है।दौड़ के समापन पर सभी प्रतिभागी पटेल पार्क पहुंचे, जहां सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद गोसाईगंज ब्लॉक परिसर में समापन कार्यक्रम हुआ। आयोजन स्थल पर प्रतिभागियों के लिए चना और ताजा मट्ठा की विशेष व्यवस्था की गई थी।कार्यक्रम के अंत में संयोजक विनय वर्मा डिंपल ने सभी आगंतुकों, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं का आभार जताया और कहा कि यह आयोजन गोसाईगंज की एकता और सामूहिक शक्ति का प्रतीक है, जो सरदार पटेल के सपनों का भारत बनाने की दिशा में प्रेरणा देता रहेगा।

 
             
         
         
        