 
                मोहनलालगंज। लखनऊ।मोहनलालगंज कस्बे में स्थित मल्टी परपज सीड स्टोर पर शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गेहूं का बीज लेने पहुंचे सैकड़ों किसानों को घंटों इंतजार के बावजूद बीज नहीं मिल सका। बताया जा रहा है कि स्टोर पर फिंगरप्रिंट मशीन तकनीकी खराबी के कारण काम करना बंद कर चुकी है, जिसके चलते किसानों का पंजीकरण और वितरण प्रक्रिया ठप पड़ी रही।सुबह से ही विभिन्न गांवों जैसे कनकहा, गौतमखेड़ा, निगोहां, समेसी और नगराम से किसान बीज लेने पहुंचे थे। लेकिन मशीन बंद होने के कारण उन्हें लाइन में खड़ा रहना पड़ा। दोपहर तक भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया, जिससे किसानों में भारी नाराज़गी देखने को मिली।किसानों का कहना था कि बीज वितरण की आख़िरी तिथि नज़दीक है, ऐसे में समय पर बीज न मिलने से रबी की बुवाई प्रभावित हो सकती है। कई किसानों ने यह भी कहा कि वे सुबह से खाली पेट खड़े रहे, पर जिम्मेदार अधिकारियों ने कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की।एक किसान ने नाराज़गी जताते हुए कहा, हम गरीब किसान हैं, रोज़-रोज़ इतनी दूर से आना मुश्किल है। विभाग को मशीन की खराबी पहले से पता थी तो वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए थी।इस दौरान मौके पर किसानों की भीड़ बढ़ती गई। हालांकि कर्मचारियों ने किसानों को शांत करने का प्रयास किया और बताया कि तकनीकी टीम को सूचना दे दी गई है, लेकिन शाम तक भी मशीन चालू नहीं हो सकी।इस संबंध में कृषि विभाग के संबंधित अधिकारी ने बताया कि, “फिंगरप्रिंट मशीन में तकनीकी गड़बड़ी आने के कारण कुछ समय के लिए वितरण कार्य प्रभावित हुआ है। तकनीकी टीम को बुला लिया गया है, और मशीन जल्द ही चालू कर दी जाएगी। किसानों को परेशान नहीं होना चाहिए, सभी को बीज उपलब्ध कराया जाएगा।

 
             
         
         
        