 
                नगराम। लखनऊ,नगराम थाना क्षेत्र के बघौली गांव में घरेलू विवाद के चलते एक महिला को लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता अवधरानी पत्नी अयोध्या प्रसाद निवासी बघौली ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना शुक्रवार की शाम की है, जब गांव के ही विपक्षी शैलेंद्र, संदीप पुत्रगण बिंद्रा प्रसाद तथा शैलेंद्र की पत्नी आपसी कहासुनी के बाद पीड़िता के दरवाजे पर पहुंचे। आरोप है कि तीनों ने मिलकर अवधरानी को घर के सामने खींच लिया और लाठी-डंडों से बुरी तरह मारपीट की।पीड़िता के अनुसार, हमले में उसे गंभीर चोटें आईं। इस दौरान विपक्षीगण भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए मौके से फरार हो गए। महिला के शोर मचाने पर पड़ोसी शशि पत्नी राजेश व अन्य लोग मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था में उसे घर ले आए।सूचना पाकर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पीड़िता ने थाने में दी गई तहरीर में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।नगराम थाना प्रभारी विवेक चौधरी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, तहरीर के आधार पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।

 
             
         
         
        