 
                मोहनलालगंज। लखनऊ,मोहनलालगंज थाना क्षेत्र स्थित डीएलएफ गार्डन सिटी में शुक्रवार को नए आपराधिक कानूनों की जानकारी देने एवं क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलालगंज विकास कुमार पांडेय एवं थाना प्रभारी निरीक्षक डी.के.एस. सिंह अपने पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे। इस अवसर पर डीएलएफ गार्डन सिटी के गणमान्य नागरिक, रेजिडेंट्स एसोसिएशन के सदस्यगण एवं बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों ने भाग लिया।एसीपी विकास कुमार पांडेय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आमजन को नए आपराधिक कानूनों की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि देश में तीन नए कानून भारतीय न्याय संहिता भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम लागू किए गए हैं, जिनमें कई ऐसे प्रावधान हैं जो आम नागरिकों की सुरक्षा और न्याय प्रणाली को और सशक्त बनाते हैं।उन्होंने उपस्थित लोगों को इन तीनों कानूनों के मुख्य बिंदुओं की जानकारी दी तथा कहा कि कानून की जानकारी से न केवल अपराध की रोकथाम संभव है बल्कि नागरिकों के अधिकारों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सकती है।साथ ही, हाल ही में डीएलएफ सिटी में घटित चोरी की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने सभी निवासियों से अपील की कि वे सतर्क रहें, अपने घरों एवं सोसाइटी परिसर में सीसीटीवी कैमरे हमेशा चालू रखें, अजनबियों पर नजर बनाए रखें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।थाना प्रभारी डी.के.एस. सिंह ने कहा कि पुलिस द्वारा क्षेत्र में नियमित गश्त और निगरानी बढ़ाई गई है तथा चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सतत अभियान जारी रहेगा। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए पुलिस हर समय तत्पर है।कार्यक्रम के अंत में एसीपी एवं थाना प्रभारी ने लोगों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और कहा कि पुलिस-जन सहयोग से ही सुरक्षित समाज का निर्माण संभव है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, महिला-पुरुष व युवा उपस्थित रहे और नए कानूनों की जानकारी लेकर जागरूकता का संकल्प लिया।

 
             
         
         
        