बछरांवा(रायबरेली) रेलवे ट्रैक पर महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया | सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है |
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पहुरावां के रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात महिला का शव मिला है | शव की अभी तक कोई पहचान नही हो पायी है |
घटना आज सुबह 5 बजे के आसपास की बताई जा रही है |
घटनास्थल से कुछ दूरी पर स्थित दुकानदारों ने महिला एक तीन साल का बच्चा वा एक पुरुष को भी कल शाम बगाही रेलवे क्रासिंग के पास देखा था | महिला के साथ आये पुरुष ने दुकान से बिस्केट वा सिगरेट खरीदी | उसके बाद रेलवे ट्रैक के किनारे किनारे कस्बे की तरफ चले गये | उस समय महिला के पास एक बोरी वा तीन साल का बच्चा उसकी गोद मे था |
घटना स्थल पर मृतक महिला का शव क्षत-विक्षत अवस्था मे ट्रैक के अंदर मिला | मौके पर ना तो पुरुष दिखा और ना ही तीन साल का बच्चा | मौके पर पुलिस वा ज़ी आर पी ने साक्ष्यों को इकट्ठा किया | घटनास्थल से पुलिस को एक शराब की बोतल वा कोल्डड्रिंक की बोतल मिली है | पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है | कोतवाल बृजेश राय ने बताया महिला के पहचान की कोशिस की जा रही है मृत्यु के कारणों की जाँच के लिये शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है