लखनऊ। श्री श्री राधा रमण बिहारी मंदिर (इस्कॉन) सुशांत गोल्फ सिटी, लखनऊ के अध्यक्ष अपरिमेय श्याम प्रभु जी द्वारा युवाओं को आध्यात्मिक एवं तनावमुक्त बनाने हेतु विशेष सत्र सुल्तानपुर रोड स्थित श्री शारदा ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस, में किया गया, जिसमे डीन प्रोफेसर विवेक मिश्र,शिक्षक, छात्र एवं गणमान्य भक्त उपस्थित रहे । इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष अपरिमेय श्याम प्रभु जी ने छात्रों को बताया कि हरिनाम जप से आध्यत्मिक उन्नति के साथ-२ आप तनाव से मुक्त रह सकते हैं। शिक्षकों एवं 200 छात्रों को प्रतिदिन गीता के श्लोक पढ़ने का संकल्प कराया एवं उन्होंने बताया कि हमारे जीवन की सारी समस्यों का हल श्रीमद् भगवद्गीता में उपलब्ध है, अतः हमें नित्य गीता का पाठ करना चाहिए।
ADD