*सीएचसी अधीक्षक ने ई-रिक्शा चालकों के साथ की मारपीट,वीडियो वायरल*
*सोशलमीडिया में वीडियो वायरल होने पर प्रशासनिक अमले में मचा हड़कंप*
लालगंज(रायबरेली)!जहां एक तरफ योगी सरकार दबंगों व गुंड़ों से प्रदेश छोड़कर चले जाने की बात कह रही है वहीं दूसरी तरफ सरकारी नुमाइंदे ही गुंड़ई पर उतारू हो मारपीट पर आमादा दिख रहे हैं!आपने गुंड़ई व दबंगई के तमाम किस्से सुने होंगे लेकिन शायद ही आपने कभी यह सुना होगा कि धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर द्वारा गुंड़ई कर मारपीट की गई है!जी हां,शुक्रवार को एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है जहां लालगंज सरकारी अस्पताल परिसर में डॉक्टर द्वारा मरीजों को अस्पताल लेकर आए ई-रिक्शा चालकों के साथ मारपीट की गई और यह मारपीट किसी और ने नहीं बल्कि जिम्मेदार पद पर आसीन सीएचसी अधीक्षक लालगंज राजेश गौतम द्वारा की गई,जिससे मरीजों में खौफ का माहौल देखने को मिला!जिसका वीडियो भी सोशलमीडिया में बहुत तेजी से वायरल हो रहा है!आपको बताते चलें कि अस्पताल पहुंचे मरीज के ई-रिक्शा चालकों को सीएचसी अधीक्षक लालगंज राजेश गौतम द्वारा जमकर मारा पीटा गया!मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है!वीडियो वायरल होने से प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है!मामला लालगंज अस्पताल परिसर का बताया जाता है,जहां पर मरीज ई-रिक्शा से अपना इलाज कराने के लिए अस्पताल पहुंचे थे,तभी अस्पताल के बाहर खड़े़ ई-रिक्शा के टायरों की हवा निकाली गई और उनमें तोड़़फोड़़ की गई और फिर उन्हें पलट दिया गया,जिससे ई-रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गए और चालकों का भारी नुकसान हुआ!जिसका वीडियो वहां मौजूद किसी तीमारदार ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया!उक्त घटना से वहां मौजूद मरीजों में भारी आक्रोश देखने को मिला!हालांकि दैनिक समाचार पत्र दबंग इंडिया वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है!
*”वहीं जब वायरल वीडियो के संबंध में लालगंज सीएचसी अधीक्षक से उनका पक्ष जानने के लिए संपर्क साधा गया तो उन्होंने मारपीट की घटना को निराधार बताते हुए कहा कि सवारियों के चक्कर में ई रिक्शा चालक इमरजेंसी के मुख्य द्वार पर ई रिक्शा लाकर खड़ा कर देते हैं,जिससे एंबुलेंसों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है,जिस वजह से ई-रिक्शा चालकों को सिर्फ डांटकर भगाया गया है,मारपीट की बात असत्य है!”*
*डॉ राजेश गौतम,सीएचसी अधीक्षक (लालगंज-रायबरेली)*