*अराजकतत्वों और सोशल मीडिया पर रखी जाए कड़ी नजर : कोतवाल*
*धार्मिक पर्व हमेशा हमें प्रेम व सद्भाव के साथ जीने की नसीहत देते हैं – संजय कुमार*
रायबरेली!शुक्रवार को थाना परिसर सरेनी में कोतवाल की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आहूत की गई!बैठक में आने वाले त्योहार नवरात्रि व दशहरा के मद्देजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर चर्चा की गई!बैठक में कोतवाल संजय कुमार ने सभी से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए सहयोग की बात कही!उन्होंने कहा कि धार्मिक पर्व हमेशा हमें प्रेम व सद्भाव के साथ जीने की नसीहत देते हैं!हमारा दायित्व है कि हम इसे बनाये रखें!बैठक में उपनिरीक्षक उरेश सिंह,सुरेशचन्द्र,सुशील यादव,संजय पाठक,मो.नाजिम,रामफेर सिंह,सर्वेश,शिवम सिंह,मो.अमीन आदि मौजूद रहे!