सिंहपुर (अमेठी)।मो. पैगम्बर साहब के जन्मदिन पर इन्हौना कस्बे में जुलूस-ए-मोहम्मदी का आयोजन किया गया। जुलूस में बड़ी संख्या में समुदाय विशेष के लोग शामिल हुए। सभी ने हाथों में अपने धार्मिक झंडे और राष्ट्रीय ध्वज थामकर एकता, भाईचारे और सौहार्द का संदेश दिया।जुलूस के दौरान “नारे-ए-तकबीर” और “या रसूल अल्लाह” की गूंज से पूरा कस्बा महक उठा। जगह-जगह स्वागत द्वार बनाकर जुलूस का फूल मालाओं से अभिनंदन किया गया। सरफराज प्रधान, मिस्टर प्रधान, शकील भावी प्रधान, सोनू, तनवीर, सिकंदर, मोहम्मद वैश, आरिफ, मौलाना मैफ़ूज़, सैयद अली असगर और फै़सल समेत कई जिम्मेदार लोग इस मौके पर मौजूद रहे और आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना प्रभारी प्रदीप कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे। वहीं सीओ और एसडीएम ने भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और पूरे आयोजन को सकुशल संपन्न कराया।स्थानीय लोगों का कहना है कि इस आयोजन से कस्बे में आपसी भाईचारा और सौहार्द का माहौल मजबूत हुआ है।
