
अमेठी जिले के इन्हौना कस्बे में बारावफात के मौके पर निकाले गए धार्मिक जुलूस के दौरान विवाद की स्थिति पैदा हो गई। मोहम्मद पैगंबर के जन्मदिन पर आयोजित इस जुलूस में लोग धार्मिक झंडे और राष्ट्रीय ध्वज लेकर चल रहे थे।इसी बीच अचानक दो युवक फिलिस्तीन का झंडा लहराते हुए नजर आए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय समुदाय ने भी इस कृत्य पर नाराजगी जाहिर की है।तिलोई क्षेत्राधिकारी दिनेश मिश्र ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है। पुलिस ने झंडा लहराने वाले युवकों की पहचान शुरू कर दी है और उन्हें जल्द हिरासत में लिया जाएगा। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।