अमेठी जिले के तिलोई ब्लॉक के असनी गांव में ग्रामीणों ने संदिग्ध गतिविधि देखते ही दो चोरों को रंगे हाथों पकड़ लिया। ग्रामीणों ने दोनों को रोककर तत्काल मोहनगंज कोतवाली पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए दोनों चोरों को हिरासत में ले लिया।गांव के निवासी शिवकुमार मौर्य, रामकिशोर, राजेश और अनिल ने घटना की पुष्टि की।मोहनगंज थाना प्रभारी राकेश सिंह ने बताया कि पकड़े गए चोरों से पूछताछ की जा रही है और विधिक कार्रवाई आगे बढ़ाई जा रही है।
