हरदोई। जिले के पाली थाना क्षेत्र के अलियापुर गांव में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। परिवार की मर्जी के खिलाफ दूसरी जाति में शादी करने पर ब्राह्मण युवती की उसके ही भाई ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद मां-बेटे ने वारदात को आत्महत्या दिखाने की साजिश भी रच डाली, लेकिन पुलिस की जांच में सच सामने आ गया।मृतका की पहचान मानवी मिश्रा (24) के रूप में हुई है। इसी साल 7 जनवरी को उसने आर्य समाज मंदिर में अभिनव कटियार से विवाह किया था। अभिनव बरेली के नवाबगंज स्थित बरौर जीआईसी में प्रभारी प्रधानाचार्य हैं, जबकि मानवी आईएएस की तैयारी कर रही थी। परिवार इस शादी से नाराज़ था क्योंकि अभिनव दूसरी जाति से ताल्लुक रखते हैं।गोली मारकर हत्या, फिर रची आत्महत्या की कहानीघटना रविवार सुबह करीब 7 बजे हुई। आरोप है कि भाई वीरू मिश्रा ने बहन की कनपटी पर तमंचे से गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मां छोटी देवी ने जब देखा कि दिव्यांग बेटा फंस सकता है तो उसने भी साजिश में साथ दिया। दोनों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए मानवी के हाथ में तमंचा पकड़ाकर इसे आत्महत्या बताने की कोशिश की।लेकिन पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि गोली सिर के बाएं हिस्से से लगी थी, जबकि तमंचा दाएं हाथ में था। इस विरोधाभास से पुलिस को शक हुआ। जब सख्ती से पूछताछ की गई तो भाई ने हत्या की बात स्वीकार कर ली।पति की सूचना पर पहुंची पुलिसरविवार सुबह 9 बजे मानवी के पति अभिनव कटियार ने पाली थाने पर फोन कर आशंका जताई कि पत्नी का संपर्क नहीं हो रहा है और कोई अनहोनी हो सकती है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम गांव पहुंची तो कमरे के अंदर मानवी का शव खून से लथपथ पड़ा मिला। मां ने पुलिस को बताया कि वह कपड़े धो रही थी तभी गोली की आवाज आई। डर की वजह से सूचना नहीं दी।पुलिस का खुलासापुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि भाई और मां ने मिलकर हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच ने उनकी साजिश का पर्दाफाश कर दिया। फिलहाल आरोपी भाई और मां को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
