अमेठी*। जनपद के कमरौली थाना क्षेत्र के बनभरिया गांव में बुधवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया जब गांव स्थित शीतला माता मंदिर के सामने बने तालाब के सूखे हिस्से से भगवान हनुमान की पत्थर की प्रतिमा निकल आई। प्रतिमा दिखते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और जयकारों के बीच पूजा-अर्चना शुरू कर दी।गांव के निवासी अखिलेश उर्फ़ सोमिल कनौजिया ने तालाब में जमी मिट्टी को हटाया तो उसमें से प्रतिमा दिखाई दी। प्रतिमा निकलने की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में यह खबर तेजी से फैल गई और देखते ही देखते वहां भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीणों ने प्रतिमा के दर्शन किए और मंदिर परिसर में धार्मिक माहौल बन गया।मौके पर पहुंचे ग्रामीणों का कहना था कि यह प्रतिमा प्राचीन प्रतीत हो रही है। हालांकि, प्रतिमा की वास्तविकता को लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। क्षेत्रीय लोग इसे धार्मिक आस्था से जोड़कर देख रहे हैं और इसे शुभ संकेत मान रहे हैं।घटना की सूचना मिलते ही कमरौली थाना अध्यक्ष मुकेश पटेल व क्षेत्राधिकारी अतुल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने प्रतिमा मिलने की जगह का निरीक्षण किया और स्थिति का जायजा लिया। बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने वहां पुलिस तैनात कर दी है ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न उत्पन्न हो।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शांति व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता है। वहीं, प्रतिमा की उत्पत्ति और इसकी ऐतिहासिकता की जांच आगे की प्रक्रिया के तहत कराई जाएगी। प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें।गांव में प्रतिमा मिलने की घटना को लेकर लगातार लोगों की भीड़ स्थल पर जुट रही है। ग्रामीणों के बीच इस घटना को लेकर उत्सुकता और चर्चा का माहौल बना हुआ है।
