
दो शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी गया कीमती सामान बरामद, अस्सी हजार रुपये खाते में जमा हुए सीज…..
मोहनलालगंज। लखनऊ। मोहनलालगंज पुलिस ने साहू कॉलोनी क्षेत्र में हुई दो बड़ी चोरी की वारदातों का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी गया कीमती सामान बरामद किया है, साथ ही एक आरोपी के खाते में जमा 80 हजार रुपये भी फ्रीज कराए गए हैं। दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। मोहनलालगंज थाना क्षेत्र की साहू कॉलोनी, फेज-1, मकान संख्या C-303 निवासी मनोज कुमार शुक्ला पुत्र श्री तुलसीराम शुक्ल ने 07 अगस्त 2025 को पुलिस को सूचना दी थी कि जब वे अपने घर पहुंचे तो मुख्य द्वार टूटा हुआ मिला। घर के अंदर जाकर देखा तो दरवाजा तोड़कर अज्ञात चोर कीमती सामान चुरा ले गए थे। उनकी सूचना पर मोहनलालगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया।
इसी कॉलोनी के बृजेन्द्र कुमार सिंह निवासी कल्पना इको वर्ल्ड, मकान संख्या C-299 ने बीते 25 अगस्त को पुलिस को सूचना दी कि उनके घर में भी चोरी हो गई है। वे बाहर रहते थे और पड़ोसियों से सूचना मिली। चोर उनके घर से सोना, चांदी व अन्य कीमती सामान उठा ले गए। इस मामले में मोहनलालगंज पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया।दोनों वारदातों के अनावरण हेतु थाना मोहनलालगंज पुलिस ने विशेष टीमों का गठन किया। प्रारंभिक जांच में यह पाया गया कि दोनों घटनाओं की कार्यप्रणाली एक जैसी है। इससे स्पष्ट हुआ कि दोनों वारदातों में एक ही गिरोह शामिल है।बीती मंगलवार की रात्रि में पुलिस क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को कुछ सामान के साथ जाते हुए देखा गया। शक के आधार पर पुलिस ने उन्हें रोका और पूछताछ की। पूछताछ में उनका नाम अंकित व अमन सामने आया। गहन पूछताछ में दोनों ने साहू कॉलोनी की दोनों चोरी की वारदातों में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली।पुलिस ने आरोपी अंकित के बैंक खाते में मौजूद 80 हजार रुपये सीज कराए। साथ ही उनकी निशानदेही पर चोरी गया कुछ कीमती सामान भी बरामद किया गया। पुलिस ने नियमानुसार दोनोंआरोपियों को गिरफ्तार कर थाना मोहनलालगंज लाया और विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।
थाना प्रभारी दिलेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों घटनाओं का खुलासा पुलिस की मुस्तैदी और सक्रियता का परिणाम है। अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है और इलाके में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार गश्त व चेकिंग की जा रही है।इस पूरी कार्रवाई में उपनिरीक्षक पवन कुमार, उपनिरीक्षक सुनील वर्मा, उपनिरीक्षक सतीश चंद्र सहित हेड कांस्टेबल शिवशंकर, कांस्टेबल अभिषेक, कांस्टेबल आशीष व महिला कांस्टेबल रितु की अहम भूमिका रही। पुलिस टीम की तत्परता और समन्वय से ही यह सफलता मिली।पुलिस की इस उपलब्धि से साहू कॉलोनी और आसपास के इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है और पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है।