झील किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में मिला ट्रैक्टर चालक का शव, हत्या की आशंका……निगोहां। लखनऊ, निगोहां थाना क्षेत्र के रामदासपुर गांव में मंगलवार देर शाम उस समय हड़कंप मच गया जब झील किनारे पानी में औंधे मुंह एक युवक का शव पड़ा मिला। मृतक की पहचान लालता खेड़ा, रामदासपुर निवासी 21 वर्षीय अमृतलाल पुत्र गुरु प्रसाद के रूप में हुई है। मृतक के नाक से खून निकल रहा था। घटना की सूचना पर पहुंचे परिवारीजनों ने हत्या की आशंका जताई और शव को बाहर निकाला। बाद में पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।परिजनों ने तहरीर देकर रामदासपुर गांव के एक ही परिवार के चार भाइयों पर हत्या का आरोप लगाया है। पिता गुरु प्रसाद ने बताया कि अमृतलाल मंगलवार दोपहर खेत गया हुआ था, वहां से वह पास की झील पर जाल लेकर मछली पकड़ने गया था। देर शाम तक वापस न लौटने पर जब परिजन खोजबीन करते हुए झील किनारे पहुंचे तो उसका शव औंधे मुंह पड़ा मिला।मृतक का भाई धर्मेंद्र ने बताया कि दो दिन पहले ही रामदासपुर गांव के कहार बिरादरी के चार भाइयों से मछली पकड़ने को लेकर कहासुनी हुई थी। उसी दौरान आरोपियों ने धमकी दी थी कि अगर मछली पकड़ने आए तो अंजाम बुरा होगा। परिजनों का कहना है कि उन्हीं चार भाइयों ने उसकी हत्या कर शव को झील किनारे फेंक दिया।अमृतलाल अविवाहित था और चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था। बाकी भाई धर्मेंद्र, महेंद्र और अरविंद मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं। मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया। मां राजकुमारी का रो-रोकर बुरा हाल है।20 साल पहले चाचा की भी मिली थी लाश इसी झील में पिता गुरु प्रसाद ने बताया कि करीब 20 साल पहले उनके भाई भगौती की भी इसी झील में लाश मिली थी। उस समय भी उन्होंने रामदासपुर गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था। अब उसी जगह उनके बेटे की लाश मिलने से पुरानी यादें ताजा हो गईं और परिजनों का दर्द दोगुना हो गया।थाना प्रभारी निगोहां अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
