
मोहनलालगंज। मोहनलालगंज के कनकहा ग्राम सभा में जिला पंचायत सदस्य अरुण यादव के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में प्रदेश सचिव अनमोल तिवारी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।बैठक में ग्रामीणों और किसानों की भारी भागीदारी देखने को मिली। इस दौरान दर्जनभर से अधिक लोगों ने भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक की सदस्यता ग्रहण कर संगठन को और मजबूत करने का संकल्प लिया। सदस्यता ग्रहण करने वालों में पूर्व प्रधान मंसाराम रावत, हरिओम सिंह, उमेश यादव, दिनेश गौतम, रामचरन, मोहित गुप्ता, सूरज गौतम, मनोज सैनी, कमलेश यादव, बृजेश, आशीष समेत कई लोग शामिल रहे।प्रदेश सचिव अनमोल तिवारी के पहुंचने पर किसानों और ग्रामीणों ने फूलमालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया। बैठक के दौरान आवारा पशुओं से होने वाली फसल बर्बादी, समय पर खाद उपलब्ध न होने, तथा अन्य स्थानीय किसान समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई।अनमोल तिवारी ने किसानों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि यूनियन हमेशा किसानों के अधिकारों की लड़ाई लड़ने के लिए तत्पर रहेगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में खाद की समस्या सबसे गंभीर है। पूरे क्षेत्र का किसान खाद के अभाव में परेशान है। इस समस्या को दूर करने के लिए यूनियन लगातार खाद वितरण केंद्रों का दौरा कर रही है ताकि समय पर किसानों को खाद उपलब्ध कराया जा सके।उन्होंने कहा कि भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक का उद्देश्य केवल आंदोलन करना नहीं बल्कि किसानों की समस्याओं का समाधान खोजना भी है। संगठन हर छोटे-बड़े मुद्दे पर किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा।इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री समर यादव, पिंटू, रामभरोसे सहित बड़ी संख्या में किसान व ग्रामीण मौजूद रहे। बैठक के अंत में संगठन को मजबूत करने और किसानों के हितों की रक्षा के लिए सभी ने एकजुट होकर आगे बढ़ने का संकल्प लिया।