
दयालपुर में जागेश्वर महादेव मंदिर परिसर पर जिम लोकार्पण, दुर्गा मंदिर में वाटर कूलर की सौगात, ग्रामीणों को टूटी सड़कों से निजात का भरोसा……
मोहनलालगंज।लखनऊ, विकास खंड मोहनलालगंज क्षेत्र की ग्राम पंचायत दयालपुर में स्थित जागेश्वर महादेव मंदिर परिसर में मंगलवार को ओपन जिम का उद्घाटन किया गया। लोकार्पण अवसर पर ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला ने फीता काटकर जिम का शुभारंभ किया। जिम की सौगात पाकर ग्रामीणों और युवाओं में उत्साह का माहौल देखने को मिला।ब्लाक प्रमुख अपने दौरे पर बखतौरीखेड़ा गांव भी पहुंचे, जहां उन्होंने दुर्गा माता मंदिर परिसर में वाटर कूलर का लोकार्पण किया। ग्रामीणों ने कहा कि गर्मी के मौसम में यह वाटर कूलर उनके लिए बड़ी राहत साबित होगा। इसके बाद ब्लाक प्रमुख ने बखतौरीखेड़ा और बद्रीखेड़ा गांव की जर्जर व उखड़ी सड़कों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए जल्द से जल्द सड़कों के मरम्मत और निर्माण कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया।इस मौके पर ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला ने कहा कि प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार “सबका साथ, सबका विकास” की सोच के साथ गांव-गांव तक विकास कार्यों को पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ओपन जिम की स्थापना से बच्चों, युवाओं और महिलाओं को स्वास्थ्य और फिटनेस के लिए जागरूकता बढ़ेगी। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे इन जिम उपकरणों का सही तरीके से उपयोग कर अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें।ग्रामीणों ने ब्लाक प्रमुख के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ओपन जिम और वाटर कूलर जैसी सुविधाएं गांव के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी। साथ ही उन्होंने टूटी-फूटी सड़कों के शीघ्र मरम्मत की उम्मीद जताई।कार्यक्रम के दौरान प्रधान प्रतिनिधि, क्षेत्र पंचायत सदस्य, भाजपा कार्यकर्ता समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।