
मोहनलालगंज के कुढ़ा गांव में छाया मातम,परिजनों ने पोस्टमॉर्टम से किया इंकारमोहनलालगंज। लखनऊ , मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के कुढ़ा गांव में मंगलवार की शाम एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। यहां ई-रिक्शा चार्जिंग के दौरान करंट की चपेट में आने से 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई।जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान शोभित शर्मा पुत्र धर्मराज शर्मा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शाम करीब 8 बजे शोभित घर पर ही ई-रिक्शा चार्जिंग पर लगा रहा था। इस दौरान अचानक करंट की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया। हादसे के बाद घर में चीख-पुकार मच गई। परिजनों ने आनन-फानन में उसे सीएचसी मोहनलालगंज ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही करीब 8:30 बजे उसकी मौत हो गई।घटना की सूचना ग्राम प्रधान द्वारा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात का जायजा लिया। परिजनों ने गम में डूबे होने के चलते शव का पोस्टमॉर्टम कराने से साफ इंकार कर दिया। उन्होंने किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई की भी इच्छा जाहिर नहीं की।मृतक के पिता धर्मराज शर्मा का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने कहा कि शोभित घर का इकलौता सहारा था, किस्मत ने बहुत बड़ा धोखा दे दिया। वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि शोभित मिलनसार और मेहनती लड़का था, उसकी अचानक हुई मौत ने पूरे गांव को हिला दिया है।पुलिस का कहना है कि गांव में शांति व्यवस्था बनी हुई है और परिजनों के आग्रह पर शव का अंतिम संस्कार परंपरागत तरीके से कराया जाएगा। इस हृदयविदारक घटना से गांव में मातम छाया हुआ है और हर किसी की आंखें नम हैं।