
अमेठी जनपद के तिलोई तहसील क्षेत्र में स्थित अहुरी ग्राम सभा का टटरेहवापुर संपर्क मार्ग पूरी तरह जर्जर हो गया है। यह मार्ग टटरेहवापुर से शाहमऊ, तिलोई और शंकरगंज जाने का अहम शॉर्टकट रास्ता माना जाता है, लेकिन अब इसकी हालत बदहाल है।गांव के निवासी रामधनी, जागेश्वर, श्रीनाथ और राम प्रसाद का कहना है कि सड़क लंबे समय से खराब पड़ी है। हाल की बारिश ने हालात और बिगाड़ दिए हैं।सड़क के कई हिस्सों में खंडजा टूट चुका है, जगह-जगह पानी भर गया है और कीचड़ जमने से लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। मजबूरी में ग्रामीणों को वैकल्पिक और लंबे रास्तों का सहारा लेना पड़ रहा है।