
अमेठी जनपद में बुधवार दोपहर लखनऊ–जौनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बड़ा हादसा हो गया। कठौरा स्थित सेल कॉलोनी गेट के पास बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल की पहचान दादरा, मुसाफिरखाना निवासी 32 वर्षीय दीपक सिंह के रूप में हुई है। हादसे में उनके सिर पर गहरी चोटें आईं। मौके पर पहुंची कमरौली थाना पुलिस ने तुरंत उन्हें जगदीशपुर ट्रॉमा सेंटर भेजा, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया।थाना प्रभारी मुकेश पटेल के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दीपक तेज रफ्तार में बाइक चला रहे थे और उन्होंने हेलमेट नहीं पहना था। टक्कर के दौरान सिर में चोट लगने से उनकी स्थिति गंभीर हो गई।