
अमेठी जनपद के संग्रामपुर थाना क्षेत्र में ईद मिलाद-उन-नबी की तैयारियों को लेकर विवाद की स्थिति बन गई।ठेंगहा–मेंहदा मार्ग पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हनुमान मंदिर से गांव तक हरे रंग के गेट, झंडे और झालरें लगाईं। सजावट मंदिर से शुरू किए जाने पर ग्रामीणों ने आपत्ति जताते हुए प्रशासन से शिकायत की।शिकायत पर सीओ अमेठी मनोज मिश्रा और थाना प्रभारी संग्रामपुर अखिलेश सिंह मौके पर पहुंचे। जांच में सामने आया कि इस आयोजन के लिए अनुमति नहीं ली गई थी। अधिकारियों ने तत्काल सजावट हटवाने के निर्देश दिए और समुदाय के लोगों को समझाया कि पर्व का आयोजन परंपरागत स्थान पर ही किया जाए।सीओ ने स्पष्ट कहा कि सड़क पर सजावट से यातायात बाधित हो सकता है और साम्प्रदायिक सौहार्द पर भी असर पड़ सकता है। प्रशासन की बात मानते हुए मुस्लिम समुदाय ने सजावट हटा दी और पर्व को पूर्व निर्धारित स्थान पर मनाने का निर्णय लिया।