
अमेठी जनपद में 03 सितंबर की सुबह लगभग 03:50 बजे एक ब्रेजा कार ट्रक में घुस गई,टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ब्रेजा कार में सवार ड्राइवर सहित सभी तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कार से बाहर निकलवाया।हादसा नेशनल हाइवे पर बजार शुकुल थाना क्षेत्र से गुजरने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के 60.1 किलोमीटर पर हुआ।मृतकों के पास मिली आईडी के अनुसार मृतक का नाम अर्पित विश्वकर्मा पुत्र बसंत लाल निवासी आई 1184 वर्ल्ड बैंक बर्रा जनपद कानपुर तथा दूसरे का नाम विमल पुत्र रामसुंदर पांडेय निवासी एलडी 113/114 ए सेक्टर एफ कानपुर रोड पराग डेयरी लखनऊ तथा तीसरे का नाम विनय दुबे पुत्र राम किशोर दुबे निवासी आई ब्लॉक 124 थाना बर्रा जनपद कानपुर के रूप में हुई है। इस संबंध में थाना प्रभारी अभिनेष कुमार ने बताया मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।