
अमेठी जनपद के जगदीशपुर क्षेत्र में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले तीन दिनों में लगातार तीन स्थानों पर बड़ी चोरियां होने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।सोमवार देर रात भाले सुल्तान थाना क्षेत्र के माहेमऊ गांव में चोरों ने असलम के घर को निशाना बनाया। छत के रास्ते घर में दाखिल हुए चोरों ने परिवार पर स्प्रे का इस्तेमाल किया, जिससे सभी गहरी नींद में चले गए। इसी दौरान चोर लाखों रुपये के जेवरात, नगदी और कीमती सामान पार कर ले गए।इससे पहले रविवार की रात जगदीशपुर गांव में रामदेव यादव के घर से दस लाख रुपये से अधिक के जेवरात और सामान चोरी हुआ था। वहीं शनिवार रात जगधरपुर गांव में लईक खान के घर भी चोरी की वारदात हुई थी।सुबह जब माहेमऊ का परिवार जागा तो घर का सामान बिखरा पड़ा मिला। शोर मचने पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और माहौल तनावपूर्ण हो गया। सूचना पर थाना प्रभारी भाले सुल्तान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पीड़ित परिवार की तहरीर पर जांच शुरू की गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।ग्रामीणों ने लगातार हो रही चोरियों पर नाराजगी जताते हुए क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाने और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।