
*सिंहपुर, अमेठी*। तहसील तिलोई क्षेत्र के रामपुर पांवरा से बाबा दत्तहरेश्वर धाम कांवरिया संघ का भव्य जत्था सोमवार की शाम 6:15 बजे डलमऊ (रायबरेली) के लिए रवाना हुआ। जैसे ही कांवड़ियों ने गगनभेदी नारों “बम-बम भोले” और “हर-हर महादेव” का उद्घोष किया, पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में गूंज उठा।जत्थे में शामिल सैकड़ों श्रद्धालुओं ने धार्मिक उल्लास और उत्साह के साथ यात्रा प्रारंभ की। कांवड़िये मां गंगा घाट, डलमऊ पहुंचकर गंगाजल लाएंगे और आगामी 6 सितंबर 2025 को अवसानेश्वर महादेव मंदिर, हैदरगढ़ (बाराबंकी) में जलाभिषेक करेंगे।कांवड़ यात्रा के आयोजन में हर वर्ग की सहभागिता देखने को मिली। बाबा दत्तहरेश्वर धाम कांवरिया संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह (धुन्नू सिंह) ने बताया कि यह यात्रा केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि आस्था, भाईचारा और सामाजिक एकता का प्रतीक हैयात्रा मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों ने कांवड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। कई स्थानों पर जलपान और भंडारे की व्यवस्था की गई। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने कांवड़ियों को फूल-मालाओं से अभिनंदन कर आशीर्वाद दिया। युवाओं ने डीजे और ढोल-नगाड़ों की थाप पर नृत्य कर माहौल को और भी उल्लासपूर्ण बना दिया।जत्थे के प्रस्थान के समय पूरा गांव मानो किसी धार्मिक मेले में बदल गया। गलियों और चौपालों में “हर-हर महादेव” के जयघोष गूंजते रहे। भक्तों ने कहा कि यह आयोजन क्षेत्र की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत बनाए रखने का एक माध्यम है।यात्रा के शुभारंभ अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य कौशलेंद्र सिंह, बांटी, रणविजय सिंह, ग्राम प्रधान नंद किशोर विक्रम, समर बहादुर सिंह (कोटेदार)सौरभ सिंह, सोनू तिवारी, आदर्श सिंह, सुशील विश्वकर्मा, अशोक सोनी, बबलू सिंह, सतीश पाल , लल्लू पाल ,चंद्र भाल तिवारी सहित अन्य लोग शामिल हुए।श्रद्धा, भक्ति और उल्लास से भरा यह जत्था अब डलमऊ गंगा घाट की ओर अग्रसर है, जहां से गंगाजल लेकर अगले सप्ताह हैदरगढ़ स्थित अवसानेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग का जलाभिषेक किया जाएगा।