![](https://tv18news.in/wp-content/uploads/2023/11/IMG-20231103-WA0003.jpg)
नगराम :- नगराम पुलिस द्वारा नेवाज खेडा गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास जुआ खेल रहे पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार जुआरियों के पास से नगदी व ताश के पत्ते बरामद हुए ।
प्रभारी निरीक्षक विनोद तिवारी ने बताया कि गुरुवार को उनकी पुलिस टीम ने एक मुखबिर की सूचना पर नेवाज खेडा गांव के पास जुआ खेल रहे पांच जुआरियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये जुआरियों ने पूछताछ मे अपना नाम लाल बहादुर, रामकरन, रमेश कुमार, सुरेश कुमार निवासी नेवाज खेडा व शिव शंकर निवासी दौलत खेडा गांव बताया।
पुलिस को मौके पर 950 रूपए नगद व तास के 52 पत्ते बरामद हुए । सभी जुआरियों को पकड़कर थाने लाया गया जहां उनके विरूद्ध धारा (13) सार्वजनिक द्यूत अधिनियम का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से चारो आरोपियों को जेल भेज दिया गया।