नगराम। नगराम के महुली गांव में जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई घटना में एक पक्ष से महिला समेत पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने घरेलू उपचार के लिए सीएससी नगराम भेजा और दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
समेसी का मंजर महुली गांव निवासी
सुधा देवी ने बताया कि उसके पति रामदयाल धान फसल काट रहें थे। इसी दौरान गांव के ही विपक्षी अनिल अपने भाई अजित, जयदीप समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों के साथ मिलकर लाठी डंडे लेकर
जमीन में कबजेदारी की नीयत से ट्रैक्टर चला कर खेत जोतने लगे यह देख उनकी
बेटी बबिता ने विरोध जताया और अपने पिता को फोन पर सूचना देकर घर आ गई जिसके बाद विपक्षी अनिल ने घर पर धावा बोल कर
सुधा देवी, रामदयाल, बबिता, छेदालाल, अमरेंद्र की पिटाई कर घायल कर दिया।
इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।