लखनऊ। नगराम के अचलीखेडा गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद जमकर लाठी डंडे व कुल्हाड़ी, बेलचा चलें। इस मारपीट में दोनों पक्ष से महिला समेत 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी नगराम भेजा जहां से सिविल अस्पताल रेफर किया।
रेफर लेटर में मुहर लगाना ही भूल गये डॉक्टर
बेहोशी की हालत में शिविल से डाक्टरों ने घायलों को बैरंग वापस किया। सीएचसी अधीक्षक नगराम ने बताया कि लापरवाह डॉ. पंकज कुमार की होगी जांच कर कार्रवाई।
गुरुवार शाम अचलीखेडा गांव निवासी राजबहादुर और गांव के ही शिवकुमार से घर के सामने रास्ते के विवाद को लेकर कहासुनी हो गई कहासुनी इतनी बढ़ गई की शिवकुमार के पक्ष से करीब दर्जन भर लोग लाठी -डंडे, बेलचा, सरिया लेकर राजबहादुर के घर पर हमला बोल दिया और मारपीट कर राजबहादुर समेत परिवार के पांच लोगों को लहूलुहान कर दिया।
घटना में राजबहादुर, उनके भाई
मनोज कुमार, सुरेंद्र कुमार, व भतीजा महेंद्र कुमार का सर फट गया व मनोज की पत्नी संतोष कुमारी घायल हो गई। वहीं दूसरे पक्ष से शिवकुमार , रमेश, आकाश, दीपराज, अंश, घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए नगराम सीएचसी भेजा जहां से उन्हें सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया उधर सिविल अस्पताल पहुंचते ही रेफर लेटर में मुहर न लगने की बात करते हुए डॉक्टरों ने घायलों को बैरन वापस कर दिया। इस दौरान मनोज बेहोश रहा।
जिसके बाद दोबारा मुहर लगने के बाद सिविल में भर्ती किया गया।