अन्नपूर्णा मन्दिर में लगने वाले मेले में होगा रावण दहन
लखनऊ। निगोहां की हर गली-मोहल्ले में रहने वाले नन्हे हाथ बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देने को आतुर हैं। बच्चों ने यार-दोस्तों के साथ मिलकर कई दिन की मेहनत के बाद गुरुवार को रावण के पुतले को तैयार किया हैं। जिनका शुक्रवार शाम को दहन किया जाएगा। रावण का पुतला तैयार करने और उसे दहन करने को लेकर बच्चों में खासा उत्साह है।
निगोहां निवासी शिवा, आशीष, पुच्ची, करन, दीपू, बाबू, व कृष्ण आदि बच्चों ने बताया कि पिछले कई सालो से दशहरा के दस दिन बाद निगोहां के अन्नपूर्णा मंदिर पर मेला लगता है इसी दिन रावण दहन करने के लिए उन सभी दोस्तों ने मिलकर पैसे और सामान इकट्ठा किया है। इसके बाद पेपर, पटाखे आदि खरीदकर लाए।और गांव के कुछ बड़े मजदूरों की मदद के बाद दो-तीन दिन की मेहनत के बाद करीब 65 फीट लम्बे रावण के पुतले को तैयार किया है। शुक्रवार शाम को मोहल्ले के अन्य बच्चों के साथ मिलकर रावण के पुतले को जलाएंगे। उनके द्वारा तैयार किए पुतले को देखने मोहल्ले के अन्य बच्चे भी आ रहे हैं। निगोहा निवासी अजय, गोलू, शिवा,अमन, ब्रजेश, मोहन, मोनू, निखिल ने बताया कि शुक्रवार को वे सभी मिलकर रावण का पुतला जलाएंगे। उन्होंने काफी बड़ा रावण का पुतला बनाया है और उनकी मदद लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, अभयकांत दीक्षित, मार्कण्डेय सिंह, गुड्डू सिंह गांव के अन्य लोग करते है।