लखनऊ। मोहनलालगंज के गोपालखेड़ा गांव में चार दिन पहले पुरानी रंजिश में विवाद के बाद युवक अमन सिंह की पिटाई के बाद गला कसकर हत्या कर दी गई गई थी। इस मामले में पीड़ित भाई अभिषेक की तहरीर पर नौ नामजद समेत आधा दर्जन अज्ञात के विरूद्व हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियो की तलाश में जुटी पुलिस टीमों ने बीते शनिवार को पांच आरोपियों शत्रोहन कश्यप, शिवराज सिंह उर्फ सज्जन, अमित कश्यप, पिंटू कश्यप, अनुज वर्मा निवासी गोपालखेड़ा थाना मोहनलालगंज को
गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से पांचों हत्यारोपियों को जेल भेज दिया गया। इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया कि घटना के बाद से फरार चार आरोपियों की धरपकड़ के लिये पुलिस की कई टीमों को लगाया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जायेगा।