
लखनऊ। जगन्नाथपुरी के मुख्य दैतपति सेवायत भवानीदास महराज जी का रविवार भवगान श्री जगन्नाथ मंदिर उड़ीसा से जुड़े भक्तों ने लखनऊ से फतेहपुर जाते समय निगोहां कस्बे में भव्य स्वागत किया। निगोहां के मायाराम त्रिपाठी ने बताया कि रविवार को उड़ीसा स्थित भगवान श्री जगन्नाथ मंदिर के मुख्य दैतपति श्री भवानीदास जी लखनऊ से फतेहपुर में जगन्नाथ जी टैम्पल का भूमि पूजन के लिये जा रहे थे। उसी समय कस्बे में रोककर पूर्व प्रधान अजय सिंह, सतेंद्र तिवारी, काका तिवारी, अभयकांत दीक्षित सहित सैकड़ों भक्तों ने स्वागत कर आशीर्वाद लिया।