लखनऊ। निगोहां के एक गांव की महिला ने बीते शनिवार को पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया कि कुछ दिन पहले उसके मोबाइल पर एक नम्बर से काल आई। जिसने इंस्टाग्राम पर अपनी बाइक के साथ फोटो लगा रखी है। बाइक का नम्बर के आधार पर पता कराया तो उसका नाम इम्तियाज पुत्र लतीफ निवासी शीतलगंज थाना पुरवा, जनपद उन्नाव निकला। काल कर युवक उल्टी सीधी अश्लील व उल्टी सीधी बाते करता है। यही नही युवक उसकी अश्लील फोटो व वीडियो वाट्स एप पर भेजकर धमकता है। आरोपी युवक ने उसकी अश्लील फोटो व वीडियो रिश्तेदारों के मोबाइल पर भेजकर धमकी दी है कि यदि तुम मुझसे बात नहीं करोगी तो फोटो व वीडियो को इंटरनेट पर डालकर वायरल कर दूंगा। आरोपी युवक की हरकतों से महिला और उसका परिवार मानसिक रूप से बहुत परेशान है। इंस्पेक्टर विनोद यादव ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी हैं।