![](https://tv18news.in/wp-content/uploads/2023/11/Tv18NEWSE29C92EFB88FF09F968BEFB88FF09F968AEFB88F20230509_210958-4.jpg)
पुरवा उन्नाव
पुरवा में आज दिनांक 5/11/23 को सामाजिक संरचना मंच की बैठक श्री सुरेश त्यागी ने अपने विद्यालय में बैठक कर अपने समाज को आगे बढ़ाने के लिए जो त्याग कर रहे हैं वह काफी सराहनीय कदम है दलितों और पिछड़ों को कैसे समाज में बराबरी का हक़ मिले इस सामाजिक संरचना मंच में दबे कुचलें गरीबों को कैसे आगे बढ़ाया जाए इस पर भी विचार किया गया है और इस बैठक में रामनरेश कुरील ने अपने अंदाज और बिचार में सभी को बताया कि जब तक अपने समाज के लोग बिखरे रहेंगे तब तक अपना समाज तरक्की नहीं कर सकते अपने समाज के छोटी छोटी बातों को लेकर आपस में लडने झगड़ने लगते हैं तब तीसरे को मौका मिल जाता हैं समाज को बांटने का अपने सम्बोधन में डा सत्य प्रकाश रावत ने कहा कि ये जो समाज में फैली कुरीतियां है इनको कैसे सही पटरी पर लाया जाय इस लिए आप लोग अभी से सजग हो नहीं तो ऐसा समय आ जाएगा कि अब दूसरा डा भीमराव अम्बेडकर हमारे समाज में जन्म नहीं लेगा इस लिए अपना मान सम्मान बचाना है तो एकजुट होकर कार्य करना चाहिए और सुरेश त्यागी और नीरज एडवोकेट ने अपने अंदाज में कहा कि इस दबे कुचलें समाज को पहले शिक्षित होना चाहिए और अपनी बात को समाज में बढ़ चढ़कर बोलना चाहिए और आये हुए सभी समाज के लोगों ने अपनी अपनी बात रखी बैठक में मौजूद सुरेश त्यागी राम नरेश कुरील नीरज एडवोकेट बबलू गौतम मशरूफ बैंग राम सुमेर रावत पूर्व प्रधान और काफी संख्या में लोगों ने बैठक में शामिल हुएं आये हुए सभी महानुभावों का सुरेश त्यागी जी ने सभी का धन्यवाद दिया पुरवा से हमारे संवाददाता श्रीपाल रावत ने भी कहा कि इस पासी समाज को शिक्षित और संगठित होकर अपनी लड़ाई तो लड़नी पड़ेगी तभी इस समाज का उत्थान होगा