
पुलिस चौकी से एंटी करप्शन टीम खींचते हुए ले गई, खुद को बचाने के लिए हाथ-पैर झटकता रहा
लखनऊ की हरौनी पुलिस चौकी प्रभारी को एंटी करप्शन ने शनिवार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ लिया। फिर चौकी से दरोगा को खींचकर बाहर लाया। इसका वीडियो भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि एंटी करप्शन के अफसर उसे पकड़कर ले जा रहे हैं।