(मोहनलालगंज के मऊ गांव में केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने विशाल जनसभा कर भाजपा प्रत्याशी व सभासदो को जिताने की अपील)मोहनलालगंज।केन्द्रीय राज्यमंत्री व सासंद कौशल किशोर ने मोहनलालगंज नगर पंचायत के भाजपा प्रत्याशी रामलाल के पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए रविवार को मऊ गांव पहुंचकर बारिश के बीच विशाल जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कहा कि जाति-धर्म देखकर सरकार योजना नहीं दे रही है,नगर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र एक बार जरूर सोचे कि अगर भाजपा की सरकार न होती, तो उनके आवास कभी नहीं बनते, क्योंकि दूसरी पार्टियां डराकर फ्री में ही वोट ले लेती है और देती कुछ नहीं।उन्होने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी और प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार चल रही है। दोनों सरकारें लाभकारी योजनाओं से जनता को लाभ पहुंचा रही हैं। निकाय क्षेत्र में विकास की गति तेज हो और मोहनलालगंज आदर्श नगर पंचायत हो, इसके लिए ट्रिपल इंजन की सरकार जरूरी है। भाजपा का अध्यक्ष बनेगा तो सरकारी योजनाओं को यहां लाकर पूरे नगर की तस्वीर को संवारने का कार्य किया जाएगा।जनता भाजपा के काम को देखकर वोट करें ओर भाजपा के प्रत्याशी रामलाल समेत सभासदो को कमल के फूल पर मोहर लगाकर भारी मतो से चुनाव जिताए।विधायक अमरेश कुमार रावत ने सरकार की योजनाओं को विस्तार से लोगों को समझाया ओर कहा कि भाजपा ने धर्म के नाम पर विकास नहीं किया।इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी रामलाल,भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ जिला संयोजक अशोक तिवारी,मंडल अध्यक्ष सुंधाशु सिहं,दीपू बाजपेयी, पूर्व मंडल अध्यक्ष चक्रवीर सिहं बेटू,सतीश शुक्ला, सभासद प्रत्याशी एडवोकेट हिमांशु तिवारी,मनीष तिवारी,अल्का द्विवेदी,निशान्त लोधी, समेत काफी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहें।