
लखनऊ। निगोहां गांव निवासी संतोष तिवारी ने बताया वह 22 मार्च को लखनऊ से अपने घर निगोहां वापस लौट रहे थे उसी टैक्सी में किसी महिला का पर्स रह गया था जब उन्होंने पर्स खोल कर देखा तो उसमें ₹2000 नगद ,चांदी की पायल ,आधार कार्ड व अन्य सामान था । संतोष तिवारी ने मानवता दिखाते हुए आधार के माध्यम से महिला का मोबाइल नंबर निकलवा कर संपर्क करके पूजा पत्नी मंगल निवासी बहराइच वर्तमान में गौरा में मजदूरी का काम करती है को पर्स वापस किया वही अपना खोया पर्स व सामान प्रकार पाकर महिला काफी खुश हुई और संतोष तिवारी की ईमानदारी की सराहना की।
