
जबरौली गाँव की महिला ग्राम प्रधान ने लगाया पूर्व प्रधान के भाई पर आरोप
लखनऊ। मोहनलालगंज के जबरौली गाँव की महिला ग्राम प्रधान ने गांव के ही पूर्व प्रधान के भाई पर जबरन कार रोककर असलहा लगाकर प्रधानी से इस्तीफा देने का आरोप लगाया है। इस्तीफा ना देने पर हत्या करने की धमकी देने का भी आरोप लगाकर प्रधान ने सीएम सहित पुलिस से की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी। जबरौली ग्राम पंचायत की महिला प्रधान रेनू ने अपने शिकायती पत्र में बताया की वह बीते बुधवार की शाम करीब 5:00 बजे अपने घर से अपनी कार से मोहनलालगंज जा रही थी। जैसे ही उनकी कार गांव के बाहर अरुण कुमार साहू की नवनिर्मित राइस मिल के पास पहुंची तो वहीं पर पहले से मौजूद गांव के अरुण साहू व उनका बेटा प्रांजल साहू व हर्षित साहू ने एक राय होकर गंदी-गंदी गालियां देते हुए उनकी कार को घेर लिया और जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि यदि तुमने तीन दिन के अंदर ग्राम प्रधानी पद से इस्तीफा नहीं दिया तो तुम्हारी वह तुम्हारे पति की हत्या कर देंगे या किसी से करवा देंगे। जैसा कि पूर्व में भी हम लोगों ने गांव के मदन गोडा उपेंद्र धोबी की हत्या कर दिया था इसी तरह तुम्हारी भी हत्या कर देंगे यह कहते हुए धमकी देने लगे जब उसने इसका विरोध किया तो अरुण और उसके बेटों उसका हाथ पकड़ कर गाड़ी के बाहर खींच लिया और कनपटी पर तमंचा लगाकर धमकी देते हुए कहा कि तुम्हारे पास बस तीन-चार दिन का मौका अगर तुमने ग्राम प्रधानी से इस्तीफा नहीं दिया तो आज सिर्फ तमंचा लगाया है। बाद में हत्या कर दूंगा या किसी से करवा दूंगा। जिसके बाद आरोपी मौके पर भाग निकले। पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत मोहनलालगज पुलिस के साथ सीएम पोर्टल पर शिकायत की।